जन्माष्टमी स्पेशल मन को छूने वाला भजन🌹तू इतना प्यारा है चांद कहे तुझसे तू चांद हमारा है🌹

 

 

ये मेरी अर्जी है , मैं वो बन जाऊं जो तेरी मर्जी है 

तू इतना प्यारा है , चांद कहे तुझसे तू चांद हमारा है 

ये इश्क की बाजी है , कोई माने ना माने मेरा श्याम तो राजी है 

ये कैसी बाधा है , सांसों मे मोहन धड़कन में राधा है 

जग रोक न पायेगा , मीरा नाचेगी जब श्याम नचायेगा 




Share:

No comments:

Post a Comment