हरि हर एक हैं दोनों न ये कम हैं न वो कम हैं
मुरारी इनको कहते हैं वो त्रिपुरारी कहाते हैं तो फिर क्या भेद हैं इनमें न ये कम हैं न वो कम हैं
ये रहते क्षीरसागर में वो रहते हैं हिमालय में ससुर घर दोनों रहते हैं न ये कम हैं न वो कम हैं
ये पीते प्रेम रस प्याला वो पीते भांग का प्याला नशे में दोनों रहते हैं न ये कम हैं न वो कम हैं
No comments:
Post a Comment