मेरी नैया पार लगा दे रे ओ भोले भंडारी , मेरी बिगड़ी बात बना दे रे ओ भोले भंडारी
मैं तो जल का लोटा लाई रे ओ भोले भंडारी मैं तो तुम्हें नहलाने आई रे ओ भोले भंडारी
मैं तो घिस घिस चन्दन लाई रे ओ भोले भंडारी मैं तो तुम्हें लगाने आई रे ओ भोले भंडारी
मैं तो कांवर लेके आई रे ओ भोले भंडारी मैं तो तुम्हें रिझाने आई रे ओ भोले भंडारी
मैं तो भांग धतूरा लाई रे ओ भोले भंडारी मैं तो तुम्हें चढ़ाने आई रे ओ भोले भंडारी
मैं तो संग में सखियां लाई रे ओ भोले भंडारी मैं तो भजन सुनाने आई रे ओ भोले भंडारी
No comments:
Post a Comment