जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा
जिस राम ने सुख धन धाम दिया , नहीं प्रेम से उसका नाम लिया , जीवन भर गंदा काम किया परिणाम न जाने क्या होगा हीरा सा जीवन खोया है , पर मैल न मन का धोया है ,
ये बीज पाप का बोया है परिणाम न जाने क्या होगा
विषयों में जीवन गंवा दिया , सब झूठ कपट छल काम किया , नहीं संत जनों से प्रेम किया परिणाम न जाने क्या होगा
न कोई शुभ काम किया तन से , जीवन भर पाप किया मन से , नहीं तूने राम का नाम लिया परिणाम न जाने क्या होगा
No comments:
Post a Comment