सपने में दिये दिखाई रे सखी हनुमान बजरंगबली
बाबा के शीष पे मुकुट बिराजे माथे पे टीका लाल बिराजे गले में राम जी की माला सखी हनुमान बजरंगबली
लाल लंगोटा हाथ में सोटा ऐसा सुंदर रूप सखी हनुमान बजरंगबली
एक हाथ गदा दूजे में पर्वत लखन के प्राण बचाए रे सखी हनुमान बजरंगबली
सीता मां का पता लगाया लंका में आग लगाई रे सखी हनुमान बजरंगबली
हम भक्तों की एक ही इच्छा सारे दुखों को पल में मिटाये वो तो पल में भूत भगाये रे सखी हनुमान बजरंगबली
No comments:
Post a Comment