ज्येष्ठ पूर्णिमा स्पेशल भजन आपके दिल तक पहुंचेगा🌹हरी ने पूंछ लिया बैकुंठ जाना है आनंद लीजिए🌹

 

 

हरी ने पूंछ लिया बैकुंठ जाना है मैंने भी पूंछ लिया क्या वहां बरसाना है 

कहां है स्वर्ग में ऊंची अटारी के दर्शन , न है रंगीन गली और न है गैहर वन , हमें तो अपने घनश्याम को रिझाना है मैंने भी पूंछ लिया क्या वहां बरसाना है 

कहां मोहन को देखूं चीर जब चुराते हैं , कहां सखियों के संग राधा को मनाते हैं , मेरा मन मन्दिर गोविन्द का दीवाना है मैंने भी पूंछ लिया क्या वहां बरसाना है 

कहां आनंद होगा माखन चुराने का , न ही रसपान होगा इतनी मीठी बोली का , मुझे तो राधे कृष्ण राधे कृष्ण गाना है मैंने भी पूंछ लिया क्या वहां बरसाना है 




Share:

No comments:

Post a Comment