भोले बम बम भोले सारे भक्तों के रखवाले दुनिया के भंडार भरें खुद भस्म रमाने वाले भोले बम बम भोले
सिर पर सोहे गंग धारा मस्तक पर चंदा प्यारा, रुंड मुंड की माला पहने मोह लिया है जग सारा , बैलों की सवारी है लगती बड़ी प्यारी है अपने भक्तों को बिन मांगे सब कुछ देने वाले भोले बम बम भोले
मैं शरण तुम्हारी आया हूं जग का बहुत सताया हूं भला बुरा मैं हूं तेरा खता देखना न मेरा अवगुण मेरे माफ करो खाली हैं भंडार भरो अपने भक्तों को बिन मांगे सब कुछ देने वाले
No comments:
Post a Comment