लांगुर दीवानो मेरे लंहगा पे बैठो जमानो मेरे ठेंगा पे
सारे घर के ऊपर मैं तो अपना हुकुम चलाऊंगी , ससुर बनावें हलुआ पूड़ी मैं तो बैठ के खाऊंगी ससुर लड़ें मेरे लंहगा पे बैठे सासुलिया मेरे ठेंगा पे
लांगुर मेरो घर में बैठो जेठ कमा के लावें , लोहरे में से चार भैंस को दूध काढ़ के लावें जेठ लड़ें तो मेरे लंहगा पे बैठे जेठानी मेरे ठेंगा पे
देवर मेरो बड़ो दीवानो मेरे पैर दबाये ,दाबत पैर हाथ वो अपने चोली तक ले जाये देवर दीवानो मेरे लंहगा पे बैठे देवरानी मेरे ठेंगा पे
ननदोई मेरो करे चौकरी मेरे कपड़ा धोवे , चूल्हा चौका करे ननदिया खड़ी खड़ी वो रावे ननदोई लड़े मेरे लहंगा पे बैठे ननदिया मेरे ठेंगा पे
No comments:
Post a Comment