आम तले महुआ तले मैया छम आय गयीं निमिया तले
सोने की थाली भोजन परोसा , आम तले महुआ तले मैया भोग लगाय गयीं निमिया तले
सोने के गढ़ुआ गंगा जल पानी , मैया ठंडा पानी पी गयीं निमिया तले
पाना पचाशी के वीरा लगाये , मैया वीरा रचाय गयीं निमिया तले
फूलों की सेज मोती झल्लर की तकिया , मैया विश्राम कर गयीं निमिया तले
हम सब मिल मैया तेरो जस गावें , मैया दर्श दिखय गयीं निमिया तले
No comments:
Post a Comment