नवरात्रि स्पेशल🌹जम्मू चलो कटरा चलो हो रही थी रेल में💃धमाकेदार डांस लाजबाव भजन जल्दी देखें💃

 

 

सनसना सन सांय सांय हो रही थी रेल में जम्मू चलो कटरा चलो हो रही थी रेल में 

पहले वाले डिब्बे में बंजारे लोग बैठे थे बिंदिया ले लो सिंन्दुरा ले लो हो रही थी रेल में 

दूजे वाले डिब्बे में माली बैठे थे माला ले लो गजरा ले लो हो रही थी रेल में 

तीजे वाले डिब्बे में मनिहार लोग बैठे थे चूड़ी ले लो कंगना ले लो हो रही थी रेल में 

चौथे वाले डिब्बे में सुनार लोग बैठे थे पायल ले लो बिछुआ ले लो हो रही थी रेल में 

पांचवें वाले डिब्बे में हलुवाई लोग बैठे थे पूड़ी ले लो हलुआ ले लो हो रही थी रेल में 

छंटवे वाले डिब्बे में भक्त लोग बैठे थे जय माता दी जय माता दी हो रही थी रेल में 

सांतवें वाले डिब्बे में बजाज लोग बैठे थे साड़ी ले लो चुनरी ले लो हो रही थी रेल में 




Share:

No comments:

Post a Comment