आने से उसके आये बहार जाने से उसके जाये बहार बड़ा दीवाना है मेरा सांवरिया
माखन चुराये ऐसे जैसे हो कोई माखन चुरइया पूंछो तो कौन है वो राधा का दीवाना है मेरा सांवरिया
चीर चुराये ऐसे जैसे हो कोई चीर चुरइया पूंछो तो कौन है वो राधा का दीवाना है मेरा सांवरिया
बंशी ऐसे बजाये ऐसे जैसे हो कोई बंशी बजइया पूंछो तो कौन है वो राधा का दीवाना है मेरा सांवरिया
No comments:
Post a Comment