हनुमान जन्मोत्सव भजन कीर्तन में धूम मचा देगा🌹राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना🌹

 

 

राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना बिलकुल बगल में मकान बालाजी मेरे घर आना बाला जी मेरे घर आना, राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना 

बाबा थारे पैर मेरे घर पड़ जाये तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाये एक बार बन के मेहमान बाला जी मेरे घर आना राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना 

आज सारी रात बाबा भजन सुनायेगे नाचेंगे झूम झूम तुझको मनायेंगे रख लो गरीबो का भी मान बालाजी मेरे घर आना राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना, 

आज सारी रात बाबा बजेगी शहनाई जोत जलेगी और बंटेगी मिठाई करदो हमरा कल्याण बालाजी मेरे घर आना राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना 

भक्तों की अर्जी पे मोहर लगाओ संकट मिटाओ जरा दर्शन दिखाओ तुमसे है मेरी पहचान बालाजी मेरे घर आना राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना 




Share:

No comments:

Post a Comment