तूने ऐसी लग्न लगाई मैया दर पे दौड़ी दौड़ी आई मैया जी मुझे नाचन दे
ये पायल मां के पायल सारे भक्तों को करती घायल मैया जी मुझे नाचन दे..
तेरा लंहगा मां तेरा लंहगा ये जग से है बड़ा मंहगा मैया जी मुझे नाचन दे...
तेरा कंगना मां तेरा कंगना अब आ जा मेरे अंगना मैया जी मुझे नाचन दे...
तेरा झुमका मां तेरा झुमका अब तो आके लगा जाओ ठुमका मैया जी मुझे नाचन दे..
तेरी बिंदिया मां तेरी बिंदिया सारे भक्तों को ले गयी निंदिया मैया जी मुझे नाचन दे....
No comments:
Post a Comment