चुनरी ओढ़ाने का भजन🥀लाल लाल चोला मैं लाई रे🥀नवरात्रि स्पेशल मीठा भजन कीर्तन में जरुर गायें🥀

 

 

लाल लाल चोला मैं लाई रे जाके मैया से कह दो 

जा पंहुची मैं जम्मू कटरा , पहाड़ों की चढ़ के चढ़ाई रे जाके मैया से कह दो 

लाल रंग लाई गुलाबी रंग लाई , दिल्ली से गोटा लगवाई रे जाके मैया से कह दो 

आगे बैठे भैरव बाबा , चरणों में शीष झुकाई रे जाके मैया से कह दो 

सबकी बिगड़ी मां ने बनाई , मेरे लिए देर क्यों लगाई रे जाके मैया से कह दो 

छोले हलुआ पूड़ी ले आई , खाने में देर क्यों लगाई रे जाके मैया से कह दो 




Share:

No comments:

Post a Comment