मांगू वरदान रखना सुहाग सदा मैया सिंदुरा भरी मांग🌹सबसे मधुर सबसे अच्छा नया सुहाग गीत सुनें🌹

 

 

मांगू वरदान रखना सुहाग सदा मैया 

मांगू मैं लाल लाल बिंदिया मैं मांग का टीका सिन्दुरा भरी मांग रखना सुहाग सदा मैया 

मांगू मैं लाल लाल कंगना मैं हरी हरी चूड़ियां मेहंदी रचे हाथ रखना सुहाग सदा मैया 

मांगू मैं पांव की पायल मैं पांव के बिछुआ ऐड़ी भर महावर रखना सुहाग सदा मैया 

मांगू मैं लाल लाल साड़ी लाल लाल चुनरी सिर पे तेरा हाथ रखना सुहाग सदा मैया 

मांगू मैं भाई भतिजवा मैं हरा भरा मायका पीहर खुशहाल रखना सुहाग सदा मैया 

मांगू मैं बेटी और बेटा गोद में खेलें जीवन भर साथ रखना सुहाग सदा मैया 




Share:

No comments:

Post a Comment