भजन करो ऋतु भजन की आई भजन बिना मन बाबरिया हरि ओम हरि ओम
सांप पिटारा राणा जी ने भेजा मीरा तो खोलन लागी , सांप पिटारा हरवा बन गया मीरा तो नाचन लागी हरि ओम हरि ओम
जहर का प्याला राणा जी ने भेजा मीरा तो पीवन लागी , जहर का प्याला अम्रत बन गया मीरा तो नाचन लागी हरि ओम हरि ओम
कांटों की सेजा राणा जी ने भेजा मीरा तो सोवन लागी , कांटों की सेजा फुलवा बन गई मीरा तो नाचन लागी हरि ओम हरि ओम
महल पे चढ़ के राणा देखे मीरा तो मर गई होगी , मीरा के प्रभु गिरधर नागर मीरा तो नाचन लागी
No comments:
Post a Comment