शेर पे चढ़ के आई मेरी मां शेर पे भक्तों को दर्शन देने आई मां शेर पे
मैया के हाथ बिच फूल बतासे , भक्तन बांटने आई मेरी मां शेर पे
मैया के हाथ में लाल लाल चूड़ा , खन खन करती आई मेरी मां शेर पे
मैया के हाथ में लाल लाल मेहंदी , भक्तन बांटने आई मेरी मां शेर पे
मैया के पैरों में चांदी की पायल , छम छम करती आई मेरी मां शेर पे
मैया के हाथ में लाल लाल चुनियां भक्तन बांटने आई मेरी मां शेर पे
मैया के हाथ में गरी छुआरा , कंजका बांटने आई मेरी मां शेर पे
No comments:
Post a Comment