मैं तो टिकट कटाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें मैं दरबार में जाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें
लोग तो दर्शन पावें माता के दर्शन पावें , मेरा भी मन करता मां के दर्शन पाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें
लोग तो चुनरी चढ़ावें माता को चुनरी चढ़ावें , मेरा भी मन करता मां को चुनरी चढ़ाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें
लोग तो भेंट चढ़ावें माता को नारियल चढ़ावें , मेरा भी मन करता मां को भेट चढ़ाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें
लोग तो भोग लगावें हलुआ चने का भोग लगावें , मेरा भी मन करता मां को भोग लगाऊंगी चाहें लोग बोलियां बोलें
No comments:
Post a Comment