गोकुल जन्मे कृष्ण कन्हैया झूमो गाओ रे आया आया रे कन्हैया सब दर्शन पाओ रे
नंद का भाग्य जगा है देखो धन्य यशोदा मैया खुशी से झूम उठी हैं गोकुल की सारी गइयां पलना सजा के ललना बिठा के
खूब झुलाओ रे आया आया रे कन्हैया सब दर्शन पाओ रे
ऐसा पहली बार हुआ है चली न जाये डगरिया कैसे खुद को सम्भालूं मैं छलकत नैन गगरिया साज सजा के वीणा बजा के मंगल गाओ रे आया आया रे कन्हैया सब दर्शन पाओ रे
देखो नाच रहे हैं सब गोकुल के नर नारी ग्वालों के संग गोपियां नाचें नाच रहे त्रिपुरारी नाच रहा है गोकुल सारा ढोल बजाओ रे आया आया रे कन्हैया सब दर्शन पाओ रे
No comments:
Post a Comment