आया बुलावा भोले बाबा का चलो काशी नगरिया
काशी नगरिया में गंगा जी बहतीं डुबकी लगायेंगे गंगा में चलो काशी नगरिया
काशी नगरिया में भोले का मन्दिर कांवड़ चढ़ायेंगे शिवलिंग पे चलो काशी नगरिया
काशी नगरिया में गणपति मिलेंगे विघ्न हरेंगे दुख दूर करेंगे चलो काशी नगरिया
काशी नगरिया में शिव शक्ति गौरा चरणों में शीष झुकायेंगे चलो काशी नगरिया
No comments:
Post a Comment