बालाजी तुम्हें मनायें सिन्दूर लगा लगा के
गणपति भी तुम्हें मनायें गौरा जी तुम्हें मनायें , शंकर जी तुम्हें मनायें डमरू बजा बजा के
ब्रम्हा जी तुम्हें मनायें विष्णु जी तुम्हें मनायें , नारद जी तुम्हें मनायें वीणा बजा बजा के
रामा जी तुम्हें मनायें लक्ष्मण जी तुम्हें मनायें , सीता मां तुम्हें मनायें भोजन करा करा के
राधा जी तुम्हें मनायें रूक्मिणी जी तुम्हें मनायें , कान्हा जी तुम्हें मनायें मुरली बजा बजा के
श्रषियों भी तुम्हें मनायें मुनियों भी तुम्हें मनायें , भक्ता भी तुम्हें मनायें कीर्तन सुना सुना के
No comments:
Post a Comment