सिया ढूंड़न को चले हनुमाना जपें राम सियाराम सियारामा
पार सागर किया पंहुचे लंका पुरी , देख विभीषण को चकित हनुमाना जपें राम सियाराम सियारामा
करी सीता की खोज दयी मुदरी उन्हें , कथा राम की सुनाई हनुमाना जपें राम सियाराम सियारामा
खाये फल तोड़ तोड़ वृक्ष फेंके उखाड़े , लंका पूंछ से जलाई हनुमाना जपें राम सियाराम सियारामा
No comments:
Post a Comment