कृष्ण भजन : जैसे मां में ममता होती🌹एक बार सुनेंगे तो वाह वाह करेंगे एकदम अनोखा भजन 💐

 

 

श्यामा आप बसो मेरे मन में कोई देखे न तुझको मुझमें 

जैसे दूध में छाया रहती है पर नजर किसी को न आती है 

वैसे आप बसो मेरे मन में कोई देखे न तुझको मुझमें 

जैसे दूध में माखन होता है पर नजर किसी को न आता है वैसे आप बसो मेरे मन में कोई देखे न तुझको मुझमें 

जैसे फूलों में खुशबू होती है पर नजर किसी को न आती है वैसे आप बसो मेरे मन में कोई देखे न तुझको मुझमें 

जैसे मां में ममता होती है पर नजर किसी को न आती है वैसे आप बसो मेरे मन में कोई देखे न तुझको मुझमें 




Share:

No comments:

Post a Comment