कृष्ण भजन🌹मुरली बाजे यमुना तीर सखी (जबरदस्त धमाकेदार डांस💃देखेंगे तो मन खुश हो जायेगा)

 

 

मेरे विरह में पीर सखी बृंदावन जाऊंगी मुरली बाजे यमुना तीर सखी बृंदावन जाऊंगी 

छोड़ दिया मैंने भोजन पानी श्याम की याद में , मेरे नैनन बरसे नीर सखी बृंदावन जाऊंगी 

श्याम सलोनी सूरत पे दीवानी हो गई , अब कैसे धरूं मैं धीर सखी बृंदावन जाऊंगी 

मैंने इस दुनिया के रिश्ते नाते सब ही तोड़ दिये , तुम्हें कैसे दिखाऊं दिल चीर सखी बृंदावन जाऊंगी 

मेरे नैन लड़े गिरधारी से मैं पागल हो गई , दुनिया से हुई अधीर सखी बृंदावन जाऊंगी 




Share:

No comments:

Post a Comment