जो भक्तों का रखवाला है वो मां अंजनी का लाला है
वो तो लाल लंगोटा वाला है मां अंजनी का लाला है
मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सो दशरथ अजरि बिहारी
वो तो मंगल करने वाला मां अंजनी का लाला है
जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे सब कोई
वो तो कृपा करने वाला है मां अंजनी का लाला है
भूत पिसाच निकट नहिं आवै महावीर जब नाम कहावै
वो तो भूत भगाने वाला है मां अंजनी का लाला है
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीश तिंहू लोक उजागर वो तो ज्ञान बढ़ाने वाला है मां अंजनी का लाला है
दीन दयाल बिरद संभारी हरौ नाथ मम संकट भारी वो तो संकट हरने वाला है मां अंजनी का लाला है
No comments:
Post a Comment