मीरा भजन : पूजा वो करती होगी कन्हैया तेरे लिए (कृष्ण और मीराबाई का जबरदस्त शानदार भजन सुनिए)

 

 

मीरा बदनाम हुई कन्हैया तेरे लिए 

जहर का प्याला होगा राणा ने भेजा होगा गटागट पी गई होगी सांवरिया तेरे लिए 

बांस का पिटारा होगा सर्प से भरा होगा पूजा वो करती होगी सांवरिया तेरे लिए 

घर द्वार छोड़ा होगा परिवार छोड़ा होगा वन वन भटकती होगी सांवरिया तेरे लिए 

कांटों की सेज होगी उसपे वो सोयी होगी रात भर जगती होगी सांवरिया तेरे लिए 




Share:

No comments:

Post a Comment