माता भजन : मैया जी मुझे दर पे एक बार बुला लेना (मेरा हाथ पकड़ लो मां नवरात्रि स्पेशल)

 

 

मैया जी मुझे दर पे एक बार बुला लेना मुझको भी बुला करके तुम दरश दिखा देना 

तेरी ऊंची चढाई मैया बड़ा कठिन रास्ता है तुम हाथ पकड़ के मां तुम साथ में ले चलना 

तेरे दर पे आया हूं दुनिया ने ठुकराया अपने चरणों में मैया थोड़ी सी जगह देना 

तेरे चरणों का सेवक हूं पूजा पाठ का ज्ञान नही अपनी भक्ति दे मैया स्वीकार मुझे करना 

वरदान नही मांगू घर बार नही मांगू मेरी झोली सदा मैया खुशियों से भर देना 




Share:

No comments:

Post a Comment