माता भजन : सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन (मनमोहक भजन आपको जरूर पसंद आएगा नवरात्रि स्पेशल)

 

 

आज हमारे घर में बड़ा ही शुभ दिन है सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन है 

टीका लाई हूं मां मैं बिंदिया लाई हूं मां , आओ पहन दिखाओ यही तो मेरे मन में है सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन है 

झुमका लाई हूं मां मैं हरवा लाई हूं मां , आओ पहन दिखाओ यही तो मेरे मन में है सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन है 

चूड़ी लाई हूं मां मैं मेहंदी लाई हूं मां , तगड़ी लाई हूं मां मैं गुच्छा लाई हूं मां , आओ पहन दिखाओ यही तो मेरे मन में है सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन है 

पायल लाई हूं मां मैं बिछुआ लाई हूं मां , साड़ी लाई हूं मां मैं चुनरी लाई हूं मां , आओ पहन दिखाओ यही तो मेरे मन में है सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन है 

हलुआ लाई हूं मां मैं मेवा लाई हूं मां , आओ भोग लगाओ यही तो मेरे मन में है सामने बैठीं मैया हो रहा कीर्तन है 




Share:

No comments:

Post a Comment