सब मिल गाइये राम गुण गाइये कर लो सेवा ओम नमो भगवते वासुदेवा
तुम वैकुंठ वासी कहां हो मैं पुकारूं तुम आओ जहां हो
लक्ष्मी मैया के साथ चक्र लेकर के हाथ आओ देवा ओम नमो भगवते वासुदेवा
तुम कैलाश वासी कहां हो मैं पुकारूं तुम आओ जहां हो
गौरा मैया के साथ डमरू लेकर के हाथ आओ देवा ओम नमो भगवते वासुदेवा
तुम अयोध्या के वासी कहां हो मैं पुकारूं तुम आओ जहां हो
सीता मैया के साथ धनुष लेकर के हाथ आओ देवा ओम नमो भगवते वासुदेवा
तुम मथुरा के वासी कहां हो मैं पुकारूं तुम आओ जहां हो
राधा रानी के साथ मुरली लेकर के हाथ आओ देवा ओम नमो भगवते वासुदेवा
तुम गौरा के लाला कहां हो मैं पुकारूं तुम आओ जहां हो
रिद्धि सिद्धि के साथ मूषक होके सवार आओ देवा ओम नमो भगवते वासुदेवा
No comments:
Post a Comment