आवाहन भजन : ज्योति में झलक दिखा जा (मां को अपने घर बुलाओ ये भजन गाकर नवरात्रि स्पेशल)

 

ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा 

मैंने आपकी ज्योति जलाई मेरे नैनों में मां है समाई जगदम्बे मेरी मां मेरे सपने सच तू बना जा 

मैंने आंगन चौक पुराया मां चौकी तेरी सजाई जगदम्बे मेरी मां चौकी पे बैठ दिखा जा 

मैंने चूनर तेरी मंगाई मां लहंगा तेरा मंगाया जगदम्बे मेरी मां चूनर को ओढ़ दिखा जा 

मैंने ज्योति तेरी जलाई मां आरति तेरी गाई जगदम्बे मेरी मां ज्योति में झलक दिखा जा 

मैंने तेरा भोग बनाया श्रद्धा से उसे सजाया जगदम्बे मेरी मां आकर के भोग लगा जा 




Share:

No comments:

Post a Comment