हे गौरी के लाला आ जाओ पूजा में पहले तुमको ध्याऊं आ जाओ पूजा में
जब से देखी सूरत अंखियों में बसी प्यारी मन्दिर में देखी मूरत अलवेली है न्यारी रिद्धि सिद्धि के गणेश आ जाओ पूजा में
प्रभू भोग लगाऊंगी लड्डू मेवा खिलाऊंगी तुम्हें हार पहनाऊंगी तेरी आरती गाऊंगी शंकर गौरा के गणेश आ जाओ
पूजा में भक्तों की सुनो अरजी अब आ जाओ जल्दी लम्बोदर गणनायक सुन लो मेरी बिनती देवों में तुम हो विशेष आ जाओ पूजा में
No comments:
Post a Comment