गणेश भजन : एक गणपति भरोसा तेरा बन जाओ सहारा मेरा (एकदम नया आपको कहीं नहीं मिलेगा ये भजन)

 

एक गणपति भरोसा तेरा बन जाओ सहारा मेरा 

तुम्हें मुकुट पहनाऊं तुम्हें तिलक लगाऊं प्रभू भजन करूं मैं तेरा बन जाऊं सहारा मेरा 

तुम्हें कुंडल पहनाऊं तुम्हें हार पहनाऊं प्रभू दर्शन करूं मैं तेरा बन जाओ सहारा मेरा 

तुम्हें पोथी मगाऊं तुम्हें कंगन पहनाऊं प्रभू सुमिरन करूं मैं तेरा बन जाओ सहारा मेरा 

तुम्हें पायल पहनाऊं तुम्हें वस्त्र पहनाऊं प्रभू नाम जपूं मैं तेरा बन जाओ सहारा मेरा 

तुम्हें लड्डू खिलाऊं तुम्हें मोदक खिलाऊं प्रभू ध्यान करूं मैं तेरा बन जाओ सहारा मेरा 




Share:

No comments:

Post a Comment