अनसुइया भजन : माता अनसुइया के द्वार भिक्षा मांगे हाथ पसार (पूरा अवश्य सुनें)

 

माता अनुसूया के द्वार भिक्षा मांगें हाथ पसार ब्रह्म विष्णु शिवशंकर आये हैं द्वार पर 

माता अनुसूया बोली आओ परमात्मा प्रेम से भोजन कर लो तीनों महात्मा , तीनों बोले साथ साथ सुन लो मेरी एक बात ब्रह्म विष्णु शिवशंकर आये हैं द्वार पर 

वस्त्र हीन होकर के भोजन बनाना अपने ही हाथों से हमको खिलाना , बरना साफ करो इनकार ढूंढें और कोई द्वार ब्रह्म विष्णु शिवशंकर आये हैं द्वार पर 

सुनकर माता बोलीं भोजन बनाऊंगी अपने ही हाथों से तुमको खिलाऊंगी , दे दिया बालक का अवतार झूलें पलना तीनों कुमार ब्रह्म विष्णु शिवशंकर आये हैं द्वार पर 

इतने में लक्ष्मी गौरा ब्रम्हाणी आईं आकर के जब ये देखा बहुत सकुचाईं , बोलीं दे दो पति हमार तुम गई जीत हम गये हार ब्रह्म विष्णु शिवशंकर आये हैं द्वार पर 




Share:

No comments:

Post a Comment