शेरावाली ने मुझको बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया मेरी मैया ने मुझको बहुत कुछ दिया तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
तुम्हीं ने दिया मांग टीका मुझे तुम्हीं ने दिया लाल बिंदिया मुझे मां सिन्दूर देके सुहागिन किया तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
तुम्हीं ने मंगलसूत्र मुझे तुम्हीं ने दिया कंगन चूड़ी मुझे हाथ मेहंदी रचाके सुहागिन किया तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
तुम्हीं ने दिया पायल बिछुआ मुझे तुम्हीं ने दिया ऐड़ी महावर मुझे लाल चुनरी उड़ाके सुहागिन किया तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
तुम्हीं ने दिया प्यारा सजना मुझे तुम्हीं ने दिया गोदी ललना मुझे दिया ही दिया कभी कुछ न लिया तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
No comments:
Post a Comment