सुहाग गीत : गौरी मैया अरज है मेरी (सजना का साथ मैया कबहूं न छूटे सुपर गीत करवाचौथ स्पेशल)

 

गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग मेरा अमर रहे गौरी मैया है विनती मेरी सुहाग मेरा अमर रहे

 गोरे गोरे मुखड़े पे लाल लाल बिंदिया सिंदुरा से मांग भरे सुहाग मेरा अमर रहे 

गोरे गोरे हाथों में लाल लाल चूड़ियां मेहंदी से हाथ रचें सुहाग मेरा अमर रहे 

गोरे गोरे पैरों में पायल और बिछुआ लाल लाल महावर लगे सुहाग मेरा अमर रहे 

गोरे गोरे अंगों में गोटे वाला लंहगा लाल लाल चुनरी उड़े सुहाग मेरा अमर रहे 

सजना का साथ मैया कबहूं न छूटे सिंगार हरदम सजे सुहाग मेरा अमर रहे 




Share:

No comments:

Post a Comment