थोड़ा ध्यान लगा सांई दौड़े चले आयेंगे, तुझे गले से लगायेंगे थोड़ा..
१- है राम रमैया वो है कृष्ण कन्हैया वो, वही तो मेरा सांई है । सत्कर्म राहों पर चलना सीखते वो वही जगदीश है प्रेम से पुकार तेरे पाप को जलायेंगे ...
२- कृपा की छाया बैठायेंगे तुमको जंहा तुम जाओगे, उनकी दया दृष्टि जब जब पड़ेगी तुम भव ये तर जाओगे, ऐसा है विश्वास मन में ज्योत जलायेगे.….
३- मुनियों ने श्रषियों ने गुरु शिष्य महिमा का किया गुणगान है, सांई के चरणों में झुकती सकल सृष्टि झुके भगवान है , महिमा है अपार सत्य की राह वो दिखायेंगे... थोड़ा ध्यान लगा...
No comments:
Post a Comment