कृष्ण भजन : राधा हमे जमुना के पार मिलना


राधा हमे जमुना के पार मिलना
१- जब मैं आऊं यमुना तट पर गगरी मेरी तैयार रखना राधा....
२- जब मैं आऊं मुरली बजा कर दिल को अपने संभाल रखना राधा....
३- जब मै आऊं मुकुट पहन कर लाल लाल चुनरी को संभाल रखना राधा...
४- जब मै आऊं कंकन पहन कर लाल लाल चूड़ियां में तैयार रहना राधा...
५-जब में आऊं रास रचाने सखियों को अपने संभाल रखना राधा..
६- जब मै आऊं रथ में बैठ के फूलों की डोली में तैयार मिलना राधा...
७- राधा किशन की मुलाकात होगी सबसे पहले यही बात होगी कलियुग में भक्तों का उद्वार करना राधा...

Share:

No comments:

Post a Comment