गोरे गोरे हाथ हाथ में मेंहदी रचेगी आज मैया तेरा क्या कहना
मैया के अंगों को खूब सजाओ बिंदिया लगाओ मां को सिंदुरा लगाओ
वो देंगी आशीर्वाद तुम्हारा बना रहे सुहाग मैया तेरा क्या कहना
मैया के गले में माला पहनाओ हाथों में कंगना चूड़ी पहनाओ मेहंदी लगाओ
हाथ वो तेरी सुन लेगी फरियाद मैया तेरा क्या कहना
मैया के पैरों में महावर लगाओ पायल और बिछुआ से मां को सजाओ
बनेंगे बिगड़े काम तुम्हारा दुनिया में होगा नाम मैया तेरा क्या कहना
मैया के सिर पे चुनरी ओढ़ाओ भोग लगाओ मां की ज्योति जलाओ
विनती करो मां द्वार वो तेरे भर देंगी भंडार मैया तेरा क्या कहना
No comments:
Post a Comment