निर्गुण भजन : माला जप ले तू ओम नाम की तेरी काया ( बहुत प्यारा भजन प्रस्तुत है आप सुनें)



माला जप ले तू ओम नाम की तेरी काया है ये किस काम की , कर ले प्रभू जी का ध्यान तेरे होंगे पूरे काम भर ले झोली उसी के प्यार की तेरी काया है ये किस काम की
१- भूले को राह दिखाये सबकी करे रखवाली , द्वारे से न लौट पाया अब तक कोई खाली , मेरी बातों को तू मान कर ले प्रभू जी का ध्यान , उनकी नैया सभी को तारती तेरी काया है ये किस काम की
२- भाई बन्धु धन दौलत साथ कोई न जाये , अन्त समय तो तेरे भक्ति ही काम आये , क्यों तू होता उदास बन जा प्रभू जी का दास , नही खबर सुबह-शाम की तेरी काया है ये किस काम की
३- आओ सभी मिल के प्रभू जी का गुण गायें , ये हैं बड़े दयालु क्यों न भव तर जायें , हम सब हैं उसके लाल रखें सबका ख्याल , प्याली देंगे सभी को प्यार की तेरी काया है ये किस काम की

Share:

No comments:

Post a Comment