माता रानी भजन : मां मेरा मन करता है एक बार दर पे बुलाले मेरा मन || नवरात्रि स्पेशल


मां मेरा मन करता है एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है
 काले काले बाल मैया के सिंदूर लाल लाल है
 सिंदूर लाल लाल मैया का सिंदूर लाल लाल है
 माथे की बिंदिया बना ले मेरा मन करता है
गोरा गोरा मुखड़ा मैया का आंखें काली काली हैं
आंखें काली काली मैया की आंखें काली काली हैं
 आंखों का सुरमा बना ले मेरा मन करता है
गोरी गोरी बांह मैया की चूड़ा लाल लाल है
चूड़ा लाल लाल मैया का चूड़ा लाल लाल है
हाथों की मेहंदी बना ले मेरा मन करता है
लाल लाल चोला मैया का चुनरी लाल लाल है
 चुनरी लाल लाल मैया की चुनरी लाल लाल है
चुनरी का गोटा बना ले मेरा मन करता है
छोटे छोटे पैर मैया के पायल छोटी छोटी है
 पायल छोटी छोटी मैया की पायल छोटी छोटी है
 पैरों की महावर बना ले मेरा मन करता है
छोले सोंढ़ें सोंढ़े मैया का हलुआ सोंढ़ा सोंढ़ा है
 हलुआ सोंढ़ा सोंढ़ा मैया का हलुआ सोंढ़ा सोंढ़ा है
आकर के भोग लगा ले मेरा मन करता है प्यारा है
दरबार मैया की संगत प्यारी प्यारी है
संगत प्यारी प्यारी मैया की संगत प्यारी प्यारी है
आकर के दरश दिखा दे मेरा मन करता है



Share:

No comments:

Post a Comment