हनुमान जयंती स्पेशल : कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं रावण की (बहुत सुंदर भजन)



अंजनी के लाल मैं तुमसे क्या कहूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं
रावण की लंका में बाग बहुत हैं बागों की मालिन मैं न बनूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं
रावण की लंका में ताल बहुत हैं तालों की धोबिन मैं न बनूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं
रावण की लंका में कुयें बहुत हैं कुयें की पनिहारिन मैं न बनूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं
रावण की लंका में महल बहुत हैं महलों की रानी मैं न बनूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं
रावण की लंका में पापी बहुत हैं पापियों के संग में मैं न रहूं कहना श्री राम से मैं लंका न रहूं

Share:

No comments:

Post a Comment