माता रानी भजन : बलम मोहे ले चलो रे मैया के दरबार || नवरात्रि स्पेशल #24


रात बलम मोहे सपना आया हो रही जय जयकार बलम मोहे ले चल रे मैया के दरबार
 एक सुहागिन अपने पति से कह रही बारम्बार बलम मोहे ले चल रे मैया के दरबार
1- न चाहिए मोह हाथी घोड़ा न चाहिए मोह कार बलम मोह ले चल रे मैया के दरबार।
 २- न चाहिए मोह सोना चांदी न चाहिए मोह हार बलम...
३- न चाहिए मोह महल दुमहला न चाहिए घर-बार...
 ४- न चाहिए मोह खेती बाड़ी न चाहिए व्यापार...
५- सुनके अपनी पत्नी की बोली हुए बलम तैयार गोरी तुम्हे ले चलेंगे मैया के दरबार दर्शन हम पायेंगे मैया के दरबार भेंट चढ़ायेंगे मैया के दरबार...

Share:

No comments:

Post a Comment