मेरो खोय गयो बाजूबंद ओ रसिया होली में
१- ससुर सुनेंगे वो तो कुछ न कहेंगे, मेरी सास करे बदनाम ओ रसिया होली में
२- जेठ सुनेंगे वो तो कुछ न कहेंगे , मेरी जिठानी करें बदनाम ओ रसिया होली में
३- देवर सुनेंगे वो तो कुछ न कहेंगे , मेरी देवरानी करे बदनाम ओ रसिया होली में
४- नंदोई सुनेंगे वो तो कुछ न कहेंगे मेरी नंद करे बदनाम ओ रसिया होली में
५- पड़ोसी सुनेंगे वो तो कुछ न कहेंगे मेरी पड़ोसिन करे बदनाम ओ रसिया होली में
No comments:
Post a Comment