राम भजन : जो राम नाम गुण गायेगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा (बहुत ही प्यारा राम भजन)



जो राम नाम गुण गायेगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा
इंसान है इंसान ही बन , दुनिया की तू परवाह न कर
जो नेक नीति अपनायेगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा
कभी दिल तो किसी का दुखाया न कर ,कभी हंसते हुए को रूलाया न कर जो रोते हुए को हंसायेगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा
तू जीवों का सम्मान तो कर और दया धर्म कुछ दान तू कर
तेरा दान बेकार न जायेगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा
सच बोलना बंदे धर्म तेरा नेकी पर चलना कर्म तेरा
जो नेक राह अपनायेगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा



Share:

No comments:

Post a Comment