माता रानी भजन : मेरी मैया मुझे माफ करना दर पे आने के काबिल नही (शानदार माता भजन)



मेरी मैया मुझे माफ करना दर पे आने के काबिल नही हैं
मेरे माथे पे बिंदिया लगी है सिर झुकाने के काबिल नही हैं
मेरी मैया मुझे माफ करना...
मेरे आंखों में कजरा लगा है दर्शन करने के काबिल नही हैं
मेरी मैया मुझे माफ करना
मेरे ओंठो में लाली लगी है भजन गाने के काबिल नही हैं
मेरी मैया मुझे माफ करना
मेरे हाथों में मेहंदी लगी है पूजा करने के काबिल नही हैं
मेरी मैया मुझे माफ करना
मेरे पैरों मे बेड़ियां लगी हैं सीढ़ी चढ़ने के काबिल नही हैं
मेरी मैया मुझे माफ करना
सारे भक्त ये आये तेरे द्वारे दर्शन करने के काबिल यही हैं
मेरी मैया मुझे माफ करना


Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment