आया दिन हरियाला आया दिन भागा वाला जुग जुग जीवे मां की लाड़ली हर राहों में खुशियां छाइयां
आज विष्णु जी भी आये हुए हैं संग लक्ष्मी मां को लाये हुए हैं ,जो विष्णु जी को ध्याते हैं मुह मंगिया मुरादा पाते हैं
आज विष्णु जी ने आकर के पापा मम्मी को दी हैं बधाइयां
आया दिन हरियाला
आज शिवशंकर जी आये हुए हैं संग गौरा मां को लाये हुए हैं ,जो शिव गौरा को ध्याते हैं मुह मंगिया मुरादा पाते हैं
आज शिव गौरा ने आकर के नाना नानी को दी हैं बधाइयां
आया दिन हरियाला
आज रामचंद्र जी आये हुए हैं संग सीता मां को लाये हुए हैं
जो रामचंद्र को ध्याते हैं मुह मंगिया मुरादा पाते हैं
आज रामचंद्र ने आकर के मामा जी को दी हैं बधाइयां
आया दिन हरियाला
आज श्याम सुन्दर जी आये हुए हैं संग राधा मां को लाये हुए हैं जो श्याम सुन्दर को ध्याते हैं मुह मंगिया मुरादा पाते हैं आज श्याम सुन्दर ने आकर के दादा दादी को दी हैं बधाइयां आया दिन हरियाला
आज मैया जी भी आई हुई हैं संग शेर अपना लाई हुई हैं
जो मैया जी को ध्याते हैं मुह मंगिया मुरादा पाते हैं आज मैया जी ने आकर के उनकी वुआ को दी हैं बधाइयां
आया दिन हरियाला
आज सतगुरु जी भी आये हुए हैं संग में संगत को लाये हुए हैं जो सतगुरु जी को ध्याते हैं मुह मंगिया मुरादा पाते हैं आज सतगुरु जी ने आकर के पूरे परिवार को दी हैं बधाइयां आया दिन हरियाला
No comments:
Post a Comment