ओ मैया तेरा लख लख शुकराना , बना लिया है तूने मुझको अपना दीवाना
१- ओ मैया तेरे नाम की मस्ती में, मगन मन तेरी भक्ति में
छोड़ के तेरा द्वार किसी के और नहीं जाना ओ..
२- ओ मैया हम सेवादार तेरे , चरण धोए सौ सौ बार तेरे
तेरे चरणों का चरणामृत ले, पी के तर जाना ओ...
३- ओ मैया तेरे सदके जाऊं मैं, ओ मैया तुझे नाच के मनाऊं मैं, दिल पे चढ़ी तेरे नाम की लाली अब क्या शरमाना ओ...
४- ओ मैया किया तूने पूरा वादा, दिया है तूने भाग्य से भी ज्यादा तुझको तेरा अर्पण कर दूं कैसा घबड़ाना ओ..
Nice bhajan
ReplyDeleteHme dholak sikha do didi
ReplyDelete