राधा भजन : राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है (फरमाइश पर राधा रानी का नया भजन)


राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है
फूलों का टीका तेरा फूलों का गजरा, राधे तेरी बिंदिया का रंग लाल लाल है राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है
फूलों की माला तेरी फूलों के बाला, राधे तेरी लाली का रंग लाल लाल है राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है
फूलों के कंगन तेरे फूलों की चूड़ी, राधे तेरी मेहंदी का रंग लाल लाल है राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है
फूलों की पायल तेरी फूलों की तगड़ी, राधे तेरी महावर का रंग लाल लाल है राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है
अंगों की साड़ी में फूलों की कढ़ाई, राधे तेरी चुनरी का रंग लाल लाल है राधे तेरे बंगले में फूलों की बहार है


Share:

1 comment: