सोहर गीत : कत्था सुपाड़ी धतूरे को पान अलवेली जच्चा (पूरा एक बार बीडियो जरुर देखें )


कत्था सुपाड़ी धतूरे को पान अलवेली जच्चा
एक पान मैंने सासू को दीन्हा सासू बौरांय मेरो हरवा बच जाये अलवेली जच्चा
एक पान मैंने जिठनी को दीन्हा जिठनी बौरांय मेरे कंगन बच जायें अलवेली जच्चा
एक पान मैंने ननदी को दीन्हा ननदी बौरांय झाले साफ बच जायें अलवेली जच्चा
एक पान मैंने देवर को दीन्हा देवर बौरांय स्कूटर बच जाये अलवेली जच्चा
एक पान मैंने सखियों को दीन्हा सखियां बौरांय लड्डू समोसे बच जायें अलवेली जच्चा


Share:

Related Posts:

1 comment: