कृष्ण भजन : (कार्तिक मास स्पेशल) घनश्याम मेरी नौकरी पक्की करो(सुपर भजन)



घनश्याम मेरी नौकरी पक्की करो
आपने बताया वही कर लिया अपना सारा जीवन तेरे नाम कर दिया काम मेरा देख के तरक्की करो घनश्याम मेरी नौकरी पक्की करो
नौकरी करूं तो बस तेरी करूं दूसरे की चौखट पे पांव न धरूं मैं हूं गरीब श्याम कृपा करो घनश्याम मेरी नौकरी पक्की करो
आप जैसा मालिक मिलता नही है नौकर कभी भी बदलता नही है मैं हूं गरीब श्याम कृपा करो घनश्याम मेरी नौकरी पक्की करो
आप पे फर्क कभी पड़ता नही है आपका खजाना कम होता नही है आज श्याम मेरा तुम दामन भरो घनश्याम मेरी नौकरी पक्की करो



Share:

Related Posts:

1 comment: